Saturday, May 18, 2024
HomeਵਪਾਰNifty पहली बार 22,500 के पार बंद, एक दिन में ₹1.25 लाख...

Nifty पहली बार 22,500 के पार बंद, एक दिन में ₹1.25 लाख करोड़ हुई कमाई

शेयर बाजार ने आज 4 अप्रैल को नया रिकॉर्ड बनाया। निफ्टी इंडेक्स पहली बार 22,500 अंक के पार बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान अपना 74,501 अंक का नया उच्चतम स्तर छुआ। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुख रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स जहां 0.11 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। आईटी और बैंकिंग शेयरों में आज खरीदारी दिखी। वहीं दूसरी ओर ऑयल एंड गैस और रियल्टी शेयरों में गिरावट का रुख रहा। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 350.81 अंक या 0.47% की गिरावट के साथ 74,227.63 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 108.95 अंक या 0.49% फिसलकर 22,543.60 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 4 अप्रैल को बढ़कर 398.60 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 3 अप्रैल को 397.35 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments