Saturday, May 18, 2024
Homeਧਰਮहोली पर लग रहा है चंद्रग्रहण

होली पर लग रहा है चंद्रग्रहण

सोमवार को सुबह एवं दोपहर में जब आप भारत में होली के रंगों मे सराबोर होंगे तब यूरोप का अधिकांश भाग, उत्‍तर पूर्व एशिया, अधिकांश आस्‍ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्‍तरी और दक्षिण अमेरिका के भूभाग पर उपछाया चंद्रग्रहण की खगोलीय घटना हो रही होगी. भारत में इस ग्रहण के समय चंद्रमा क्षितिज के नीचे होगा इस कारण यहां यह दिखाई नहीं देगा.10 बजकर 23 मिनट पर लगेगा चंद्रग्रहणविज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि यह उपछाया ग्रहण भारतीय समय के अनुसार सोमवार प्रात: 10 बजकर 23 मिनिट के बाद आरंभ होकर दोपहर लगभग 3 बजकर 3 मिनिट पर समाप्‍त होगा. लगभग 4 घंटे 39 मिनिट तक चलने वाले इस पूरे ग्रहण को एक गणना के अनुसार लगभग विश्‍व की लगभग 11 प्रतिशत आबादी देख पाएगी.इस चंद्रग्रहण के दो सप्‍ताह के अंतर पर आगामी 8 अप्रैल को पूर्ण सूर्यग्रहण होगा लेकिन इसे भी भारत मे नहीं देखा जा सकेगा. भारत में अगला चंद्रग्रहण 18 सितम्‍बर को सुबह सबेरे केवल कुछ मिनिट के लिये केवल पश्चिमी नगरों में होगा लेकिन वह भी उपछायाग्रहण होने के कारण महसूस नहीं किया जा सकेगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments