Saturday, May 18, 2024
Homeਸਾਡੀ ਸਿਹਤहोली के रंग से हो जाए एलर्जी तो राहत देंगे ये घरेलू...

होली के रंग से हो जाए एलर्जी तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय, नहीं होगी जलन और रैशेज

रंग और मौज मस्ती का त्योहार होली कुछ ही दिनों में आने वाला है। इस साल देशभर में यह त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा। होली को लेकर लोगों के बीच गजब का उत्साह देखा जाता है। लेकिन इस त्योहार के रंग उस समय फीके पड़ने लगते हैं जब केमिकल युक्त रंग त्वचा के लिए एलर्जी का कारण बन जाते हैं। अगर आप भी हर साल होली खेलने के बाद स्किन एलर्जी का सामना करते हैं तो इस बार ये होली टिप्स फॉलो करना न भूलें। -त्वचा से होली का रंग हटाने के लिए गर्म पानी की जगह ठंडे पानी से नहाएं।
-स्किन को इरिटेशन और जलन से बचाने के लिए चेहरे पर अच्छी एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं।
-होली से 2-3 दिन पहले पार्लर जाने की भूल न करें। ऐसा करने से आपकी स्किन और ज्यादा सेंसिटिव हो जाएगी। जिससे त्वचा पर एलर्जी की संभावना बढ़ सकती है।
-होली खेलने के बाद त्वचा से रंग साफ करने के बाद उसे अच्छी तरह मॉइश्चराइज जरूर कर लें। ध्यान रखें, रूखी-सूखी त्वचा पर खुजली ज्यादा परेशान करती है।
-होली खेलने के बाद त्वचा पर दाने नजर आने लगे तो उन्हें नहाते समय रगड़ें नहीं। ऐसा करने से एलर्जी की समस्या बढ़ सकती है।
-नाखूनों पर रंग ना जमे इसके लिए नेल पेंट के तीन से चार कोट्स लगाएं।
-होली खेलते वक्त लेंस न लगाएं और चश्मा लगाने से भी बचें

-होली के रंगों से अगर आपको त्वचा पर एलर्जी जैसी समस्या हो रही है तो त्वचा पर घी या नारियल तेल लगा लें। इस उपाय को करने से त्वचा का रूखापन कम होने के साथ खुजली, दाने की समस्या से भी राहत मिलेगी।
-दही और बेसन को त्वचा पर लगाकर कुछ देर हल्के हाथों से मसाज करने के बाद चेहरा धो लें। इसके बाद इस पैक को एक बार फिर चोहरे पर लगाकर सूखने दें और चेहरा बाद में नॉर्मल पानी से धो लें।
-स्किन को इरिटेशन और जलन से बचाने के लिए शरीर पर कोई अच्छी एंटीसेप्टिक क्रीम लगा लें।
-स्किन एलर्जी से बचने के लिए शरीर पर नारियल तेल भी लगाया जा सकता है।
-होली के रंग से होने वाली खुलजी से राहत पाने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं।
-नीम की पत्तियों को पीसकर चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर ये पेक सूखने पर इसे ठंडे पानी से धो लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments