Saturday, May 18, 2024
Homeਪੰਜਾਬआँखों का निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया

आँखों का निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया

जालंधर, (संजय शर्मा)-हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन के सहयोग से स्थानीय गुरु नानक पूरा वेस्ट में आंखें है अनमोल प्रोजेक्ट के ताहत आँखों का निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया, जिसमें सभी मरीज़ों को मुफ्त दवाइयाँ दी गई और मुफ़्त ही लेंस सहित ऑपरेशन भी करवाये जाएगे। ईएसआई के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण वर्मा और सिविल हॉस्पिटल से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गुरप्रीत कौर ने तकरीबन 325 मरीज़ों की आँखों की जांच की और निशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गई। फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेश महेन्द्रू ने बताया कि कल सोमवार सफेद मोतियाबिन्द की बीमारी से पीड़ित 56 मरीज़ों की आंखों सहित अन्य टेस्ट किए जाएगे, मंगलवार को जांच में सभी टेस्ट ठीक होने पर ऑपरेशन किए जाएगे और बुधवार को जिन मरीज़ों के ऑपरेशन किए गए थे उन्हें काले चश्में सहित अन्य दवाइयाँ दी जाएगी।
इस मौके डॉ अरुण वर्मा, डॉ गुरप्रीत कौर,डॉ मुकेश वालिया, एडवोकेट जयपाल शर्मा, अध्यक्ष रमेश महेंद्रू, महासचिव प्रतीक महेंद्रू, उप सभापति हर्ष महेंद्रू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सम्मी, उपाध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा, कैशियर महेश शर्मा एवं सुप्रिया जमवाल महेंद्रू, वित्त सचिव भूपेंद्र कालिया, रमेश भल्ला, पंडित राम अनुज मिश्रा, एच एस सैनी, अनमोल सिंह, गुरमीत सिंह कलेर,ललित मेहता, तिलक राज महेंद्रू, सुमन लता जमवाल,दीना नाथ मल्होत्रा, जसबीर सिंह लाडी,राजिंदर सिंह लाट, सोहन सिंह, सन्नी,नूपुर महेंद्रू, नरेश सूरी, राकेश महेंद्रू,निरु महेंद्रू, बिमला देवी, जतिनदर कुमार, किशन लाल मट्टू, भगवान दास, लीना सम्मी, देव शर्मा व अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments